आलमनगर में 10 व बिहारीगंज में सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में, चुनाव चिह्न आवंटित
आलमनगर में 10 व बिहारीगंज में सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में, चुनाव चिह्न आवंटित
उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के दो विधानसभा क्षेत्र आलमनगर व बिहारीगंज के लिए सोमवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि थी, जहां किसी प्रत्याशी ने नामजदगी का पर्चा वापस नहीं लिया. फलस्वरूप दोनों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी ने प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्न आवंटित कर दिया है. पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव चिह्न का आवंटन किया गया. इसमें मान्यता प्राप्त व निबंधित पार्टियां सहित स्वतंत्र प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है. प्रतीक चिह्न आवंटन के साथ ही उम्मीदवारों के चेहरे साफ हो गया है. आलमनगर से 10 व बिहारीगंज से सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में भाग्य आजमाने को तैयार हैं. आलमनगर विस में प्रत्याशियों को आवंटित प्रतीक चिह्न प्रत्याशी दल प्रतीक चिह्न नरेंद्र नारायण यादव जदयू तीर अख़्तर मंसूरी द नेशनल रोड मैप आफ इंडिया गैस का चूल्हा नवीन कुमार वीआईपी आदमी व माल युक्त नौका मोहन शर्मा राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी फूलगोभी सुबोध कुमार सुमन जनसुराज पार्टी स्कूल का बस्ता अमर कुमार सिंह निर्दलीय एयरकंडीशनर चानो ऋषिदेव निर्दलीय अलमीरा विनोद आशीष निर्दलीय बल्ला रूबी कुमारी निर्दलीय चूड़ियां विक्रम कुमार गुप्ता निर्दलीय बेबी वाकर बिहारीगंज विस में आवंटित प्रतीक चिह्न : प्रत्याशी का नाम दल प्रतीक चिह्न निरंजन कुमार मेहता जदयू तीर रविन्द्र कुमार बसपा हाथी रेणू कुमारी राजद लालटेन अमलेश राय जनसुराज पार्टी स्कूल का बस्ता पंकज कुमार जायसवाल सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (काम्युनिष्ट) बेट्री टार्च कर्ण कुमार मिश्रा निर्दलीय लेडी पर्स मो सजाम निर्दलीय एयर कंडीशनर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
