पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला करने का दो आरोपित गिरफ्तार

पुलिस ने बरियारपुर गांव से बुधवार की रात की गिरफ्तारी

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 9:54 PM

पीरीबाजार. पिता-पुत्र के ऊपर घर में घुसकर हत्या के नीयत से हसुआ से हमला करने के आरोप में पुलिस ने दो भाइयों को बरियारपुर गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीड़ित पिता-पुत्र ललन चौधरी एवं छट्टू चौधरी ने पीरीबाजार थाने में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करायी है. पीड़ित ललन चौधरी व छट्टू चौधरी ने आवेदन देकर बताया कि लूखो चौधरी, उसकी पत्नी व पुत्र मेरे घर पर आकर गाली-गलौज कर रहा था. गाली देने से मना किया तो शिबू चौधरी हसुआ से जान मारने की नीयत से सिर पर हमला कर दिया. इससे सिर तीन जगह फट गया. पैकेट में रखा तीन हजार रुपये भी शिबू चौधरी ने ले लिया. जब बचाने के लिए पिता छट्टू चौधरी आये तो लूखो चौधरी ने डंडा से बायां हाथ पर वार कर दिया. इससे उनके बांये हाथ पर चोट लगी है. इलाज के बाद बुधवार को थाने में आकर आवेदन दिया गया है. इस संबंध में पीरीबाजार थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपित शिबू चौधरी व सूरज चौधरी को बरियारपुर स्थित घर पर से बुधवार रात को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version