पानी का निकास नहीं होने के कारण कई बीघा जमीन में नहीं उग रही फसल

शहर के चार वार्ड के मोहल्ले से जल निकासी नहीं होने के कारण छह-सात एकड़ से अधिक जमीन पर अनाज सब्जी आदि नहीं उग पाती है.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 9:07 PM

लखीसराय. शहर के चार वार्ड के मोहल्ले से जल निकासी नहीं होने के कारण छह-सात एकड़ से अधिक जमीन पर अनाज सब्जी आदि नहीं उग पाती है. जिसकी मुख्य वजह यह है कि वार्ड नंबर दो, तीन, चार एवं पांच स्थित इंग्लिश मोहल्ले एवं पूर्वी कार्यानंद नगर के पानी का निकासी नहीं हो पा रहा है. पानी के निकास नहीं होने के कारण लोगों के निजी जमीन में ही स्थानीय लोगों द्वारा पानी का बहाव किया जाता है. जिसके कारण कई एकड़ जमीन में सालों भर पानी जमा रहता है. जिसके कारण जमीन मालिक जमीन का जोत आबाद नहीं कर पाते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इंग्लिश मोहल्ला के कई ऐसे लोग है. जिनके घर का पानी मोहल्ले वालों के साथ-साथ निकासी उनके ही खेत में हो रहा है. वार्ड नंबर दो के कुछ लोगों के द्वारा अपने खेत में पानी की निकासी को रोक दिया था. जिसके कारण बारिश होने से लोगों के घर में पानी घुसने लगा था. नप मुख्य पार्षद अरविंद पासवान, उप सभापति शिवशंकर राम, नप ईओ अमित कुमार के समझाने-बुझाने के बाद पानी के निकासी स्थानीय लोगों द्वारा करने दिया गया. यह सिर्फ वार्ड नंबर दो का नहीं बल्कि तीन, चार एवं पांच में भी इस तरह की समस्या बनी हुई है. वार्ड नंबर तीन एवं वार्ड नंबर दो का हाल एक जैसा ही है वार्ड नंबर चार के शहर के मुख्य सड़क के किनारे बड़ा-बड़ा नाला का निर्माण कराया गया, लेकिन नाला का निर्माण हो जाने के बाद अंडर पास नहीं बनने के कारण नाला बेकार पड़ गया. वार्ड नंबर पांच के पूर्वी कार्यानंद नगर मोहल्ले में भी बरसात के दिनों में काफी समस्या उत्पन्न हो जाती है. दैनिक उपयोगी पानी का बहाव प्रखंड परिसर के एक गड्ढा में किया जाता है, लेकिन बरसात के दिनों में गड्ढा जब भर जाता है तो गंदा पानी लोगों के घर में घुसने लगता है. जिसे निकालने के लिए वार्ड पार्षद के द्वारा मोटर पंप लगा कर निकलना पड़ता है.

वार्ड नंबर तीन व पांच के मोहल्ले के पानी का निकासी खेत में होने से धर्मरायचक तक होता है प्रभावित

वार्ड नंबर तीन एवं वार्ड नंबर पांच के मोहल्ले के पानी का निकासी लोगों के निजी जमीन में होने के कारण इंग्लिश मोहल्ले से लेकर धर्मरायचक के लोगों के निज जमीन प्रभावित हो रहा है. सालों से पानी निकासी होने के कारण जमीन में फसल नहीं हो पा रहा है. कई एकड़ जमीन में इंग्लिश मोहल्ला के अलावा धर्मरायचक के कई किसान के जमीन पर फसल नहीं उग रही है. लोग बताते हैं कि इंग्लिश मोहल्ला एवं वार्ड नंबर पांच का जल निकासी लोगों के निज खेत में होने के कारण आठ से नौ एकड़ जमीन बेकार पड़ा हुआ है.

पीडब्ल्यूडी विभाग से एनओसी नहीं मिलने के कारण हो रही है परेशानी

पीडब्ल्यूडी विभाग से एनओसी नहीं मिलने के कारण लोगों को जल निकासी के लिए समस्या का सामना करना पड़ रहा है. सभी वार्ड में निर्माण हो जाने के बाद विभाग द्वारा अंडरपास नाला निर्माण के लिए एनओसी नहीं दे रहे हैं. जबकि शहर के चार-पांच जगह पर अंडरपास बनाया गया है. जिससे कि पानी की निकासी हो रही है, लेकिन विद्यापीठ चौक एवं ब्लॉक के पास अंदर बाइपास नाला निर्माण के लिए एनओसी नहीं दिया जा रहा है. तत्कालीन वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मुकुल महतो अंडर बाइपास नाला निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से काफी दिनों तक एनओसी के लिए चक्कर लगाते रहे, लेकिन उन्हें विभाग द्वारा एनओसी नहीं दिया गया.

कहते हैं सभापित

सभापति अरविंद पासवान ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से बातचीत हुई है अंडरपास नाला के लिए उनके द्वारा जल्द ही एनओसी दिया जायेगा, ताकि जलजमाव की समस्या से वार्ड वासियों को निजात मिल सके.

कहती हैं पार्षद

वार्ड दो की पार्षद पार्वती देवी ने बताया कि वार्ड नंबर दो को जल निकासी की समस्या से जल्द ही निजात मिलेगी. उन्होंने कहा कि बरसात पूर्व बड़ा नाला एवं पीसीसी ढलाई सड़क का निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि एनएच 80 सिरगोल मोड़ से ठाकुरबाड़ी होते न्यू बाइपास तक बड़ा नाला एवं पीसीसी ढलाई सड़क का निर्माण कराया जायेगा. चार जून के बाद इसका टेंडर करा लिया जायेगा. निर्माण कार्य प्रक्रिया में है आचार संहिता के बाद कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

कहती हैं पार्षद

वार्ड पांच की पार्षद सुनैना देवी ने बताया कि मोहल्ले में जल निकासी के लिए नाला निर्माण कराया गया है. मोहल्ले से जल निकासी के लिए नगर प्रशासन से कहा गया है. अंडर बाइपास नाला का निर्माण हो जाने से जल निकासी की समस्या दूर हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version