profilePicture

डीएम से शहर की मूलभूत समस्याओं के समाधान की मांग

जिला मजदूर संघ के अध्यक्ष शंभू राम चंद्रवंशी ने शुक्रवार को डीएम को एक आवेदन देकर शहर की मूलभूत समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 6, 2025 6:28 PM
डीएम से शहर की मूलभूत समस्याओं के समाधान की मांग

लखीसराय.

जिला मजदूर संघ के अध्यक्ष शंभू राम चंद्रवंशी ने शुक्रवार को डीएम को एक आवेदन देकर शहर की मूलभूत समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है. आवेदन में श्री चंद्रवंशी ने कहा कि शहर की मुख्य सड़क नित्यदिन जाम रहती है, जिससे राहगीरों, स्कूली बच्चों व बीमार लोगों को काफी समस्याओं से गुजरना पड़ता है. इसके अलावा शहर में कहीं भी सड़क किनारे सुलभ शौचालय की व्यवस्था नहीं रहने के कारण गांव-देहात से आने वाले राहगीरों, खासकर महिलाओं को परेशानी होती है. उन्होंने डीएम से इसपर ध्यान देने का आग्रह किया तथा कहा कि बड़ी दुर्गा स्थान के पास सुधा डेयरी के बगल में सरकारी जमीन परती है, इस जमीन पर शौचालय का निर्माण किया जा सकता है. इसके अलावा शहर में दूर-दराज के करीब एवं बेरोजगार लोग काम की तलाश में प्रत्येक दिन आते हैं, जो गर्मी, जाड़ा व बारिश के समय भी चौक-चौराहे पर खड़ा रहकर काम तलाशते है, इनके लिए रैन बसेरा या विश्राम गृह का निर्माण करने की जरूरत है, इसके अलावा शहर के नया बाजार दालपट्टी स्थित श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है, जिससे छात्रों को परेशानी होती है. श्री चंद्रवंशी ने डीएम से जल्द से जल्द इन ज्वलंत मुद्दों को सुलझाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article