डीसीएम मालदा ने अभयपुर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

जमालपुर-किऊल रेलखंड के बीच अभयपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को मालदा मंडल के सीनियर डीसीएम कार्तिक सिंह ने अभयपुर के बन रहे नये स्टेशन भवन का निरीक्षण किया

By GUNJAN THAKUR | December 7, 2025 10:39 PM

पीरीबाजार. जमालपुर-किऊल रेलखंड के बीच अभयपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को मालदा मंडल के सीनियर डीसीएम कार्तिक सिंह ने अभयपुर के बन रहे नये स्टेशन भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान भवन के रूम में लगाये वाले फर्नीचर की जानकारी ली. वे करीब दो घंटे तक अभयपुर रेलवे स्टेशन पर रूके. इस दौरान टिकट जांच अभियान चलाया गया. जिसमें करीब 22 बिना टिकट लिये यात्रा कर रहे लोगों से जुर्माना वसूला गया. अभयपुर रेलवे स्टेशन के प्रबंधक सतीश चंद्र शर्मा ने बताया कि टिकट जांच अभियान के समय लगभग 10 हजार रुपये का टिकट भी यात्रियों ने कटवाया. साथ ही बिना टिकट उपस्थित लोगों को जुर्माना करते हुए टिकट लेकर यात्रा करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है