चोरी छिपे बनायी व बेची जा रही शराब

चानन : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद भी प्रखंड क्षेत्र में चोरी छिपे शराब बनाने व बेचने का काम किया जा रहा है. पहाड़ी क्षेत्रों में आज भी देसी शराब बनाने का काम जारी है. प्रखंड के चेहरोन कोरासी, गोबरदाहा कोरासी, जगुआजोर तथा भलुई गांव में आज भी धड़ल्ले से महुआ शराब […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 17, 2017 5:57 AM

चानन : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद भी प्रखंड क्षेत्र में चोरी छिपे शराब बनाने व बेचने का काम किया जा रहा है. पहाड़ी क्षेत्रों में आज भी देसी शराब बनाने का काम जारी है. प्रखंड के चेहरोन कोरासी, गोबरदाहा कोरासी, जगुआजोर तथा भलुई गांव में आज भी धड़ल्ले से महुआ शराब बनायी जा रही है. शराब पीने के लिए लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर इन क्षेत्रों में पहुंचते हैं. इसके अलावे इस शराब को प्रखंड से बाहर के क्षेत्रों मंझवे, प्रतापपुर, नवीनगर, डोमनपुरा, नोनगढ़, तेतरहट ,भंडार सहित अन्य जगहों पर रात के अंधेरे में भेजा जाता है. सरकार ने सूबे के सभी थानाध्यक्षों को शराब बंदी के लिए कई आवश्यक निर्देश दे रखा है. इसके आलोक में पुलिस पदाधिकारी के द्वारा छापेमारी भी की जाती है, लेकिन छापेमारी करने पहुंची पुलिस के जाने के बाद फिर से धंधेबाज सक्रिय हो जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version