सभी समस्याओंं का प्राथमिकता के आधार पर निदान करना मेरा लक्ष्य
सभी समस्याओंं का प्राथमिकता के आधार पर निदान करना मेरा लक्ष्य सर के ध्यानार्थ दो सौ कापी बुक हैफोटो:- 5(समर्थको के साथ जिप प्रत्याशी मो. राशिद अली व अन्य)जमुई . जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-9 अलीगंज पश्चिमी भाग से जिला परिषद सीट से समाजसेवी मो. राशिद अली ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया. […]
सभी समस्याओंं का प्राथमिकता के आधार पर निदान करना मेरा लक्ष्य सर के ध्यानार्थ दो सौ कापी बुक हैफोटो:- 5(समर्थको के साथ जिप प्रत्याशी मो. राशिद अली व अन्य)जमुई . जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-9 अलीगंज पश्चिमी भाग से जिला परिषद सीट से समाजसेवी मो. राशिद अली ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन कर वापस निकलते ही प्रत्याशी राशिद अली ने कहा कि क्षेत्र की सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निदान करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी.उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों के सुख दुख में मैं हर हमेशा सहभागी बन कर उनकी समस्याओंं को दूर करने के लिए हर हमेशा सजग रहता हूं और इसी भावना से प्रेरित होकर मैने जिला परिषद का चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.क्षेत्र में अमन, चैन और शांति कायम करना भी मेरा लक्ष्य है. जिप प्रत्याशी राशिद अली ने कहा कि जनता की सेवा करना ही मेरा एक मात्र लक्ष्य है. इस अवसर पर मो. असरफ, मो. सुलतान, मो. नौशाद कैयाम, मनोज कुमार, मो.अतिकुज्जमा, मो. शमीकुज्जमा, जावेद हौदा, दिवाकर सिंह, अरुण मिश्रा, विपिन सिंह, शैलेश कुमार सिंह, श्री निवास सिंह समेत दर्जनों गण मान्य लोग मौजूद थे.
