सामग्रियों को पाकर खुश थे ग्रामीण

सामग्रियों को पाकर खुश थे ग्रामीण खैरा. प्रखंड क्षेत्र के गरीह सीआरपी एफ डी 215 बटाल्यिन के द्वारा आयोजित सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत राहत सामग्रिया पाकर जन्मस्थान, सिरसिया, महर्गो, हरनी खलारी सहित कई गांव के कंबल, साड़ी, धोती, स्कूल वेग, वर्तन, वेट वौल, पाकर खुश थे. ग्रामीण मनकी हैेम्ब्रम, छोटकी मरांडी, टुडू वेसरा का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 6:38 PM

सामग्रियों को पाकर खुश थे ग्रामीण खैरा. प्रखंड क्षेत्र के गरीह सीआरपी एफ डी 215 बटाल्यिन के द्वारा आयोजित सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत राहत सामग्रिया पाकर जन्मस्थान, सिरसिया, महर्गो, हरनी खलारी सहित कई गांव के कंबल, साड़ी, धोती, स्कूल वेग, वर्तन, वेट वौल, पाकर खुश थे. ग्रामीण मनकी हैेम्ब्रम, छोटकी मरांडी, टुडू वेसरा का कहाना था कि पुलिस वाले भैया ने घर आ कर इसकी सूचना दी थी.हमारे लोगो के बीच हमंशा सुख दुख में साथ देते है.