लोकसभा चुनाव : स्ट्रांग रूम तैयार, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

किशनगंज : लोकसभा चुनाव में वोटिंग के बाद ईवीएम रखने के लिए बाजार समिति प्रांगण तैयार है. मतदान के बाद सभी ईवीएम यहीं रखे जाने हैं. मतों की गिनती भी यहीं की जाएगी. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए कक्ष की सभी खिड़कियों को ईंट से बंद कर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 19, 2019 6:41 AM

किशनगंज : लोकसभा चुनाव में वोटिंग के बाद ईवीएम रखने के लिए बाजार समिति प्रांगण तैयार है. मतदान के बाद सभी ईवीएम यहीं रखे जाने हैं. मतों की गिनती भी यहीं की जाएगी. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए कक्ष की सभी खिड़कियों को ईंट से बंद कर दिया गया है.

वहीं स्ट्रांगरूम के अंदर पेंट कर स्क्वायर शेप में खांचे बनाए गए हैं. सभी खांचों पर नंबर अंकित कर दिया गया है. इसी के हिसाब से इवीएम रखी जाएगी. किस कक्ष में कहां की इवीएम रखी जाएगी इसे पेंटिंग के जरिए इंगित किया गया है.
वैसे तो हर चुनाव में स्ट्रांगरूम बाजार समिति में ही बनाया जाता है. मतों की गिनती भी यहीं होती है. सुरक्षा को लेकर अभी से पूरा एरिया सील कर दिया गया. है. वहीं सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती भी कर दी गई है. इवीएम को रखे जाने के बाद किसी का भी प्रवेश पूरी तरह वर्जित कर दिया जाएगा.
देर शाम के बाद जमा होने लगा ईवीएम. गुरुवार चुनाव समाप्ति के बाद बूथों से इवीएम,वीवीपैट को लाकर यहां जमा किया जा रहा है. जो देर रात या आज सुबह तक जमा होगा. शुरू में जिला से नजदीक के बूथों किशनगंज शहर, पोठिया, कोचाधामन से मतदानकर्मी पहुंचने लगे. जबकि दिघलबैंक, टेढ़ागाछ, ठाकुरगंज, अमौर, बायसी से ईवीएम देर रात तक आने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version