सनराइजर्स सीमांचल व किशनगंज नाइट राईडर्स विजयी
किशनगंज प्रीमियर लीग सीजन थ्री के सातवें दिन के पहले और श्रृंखला के बाहरवें मैच में सनराइजर्स सीमांचल ने भूमिका को 3 विकेट से हराया.
किशनगंज.किशनगंज प्रीमियर लीग सीजन थ्री के सातवें दिन के पहले और श्रृंखला के बाहरवें मैच में सनराइजर्स सीमांचल ने भूमिका को 3 विकेट से हराया. वहीं तेहरवें मैच में किशनगंज नाईट राइडर्स ने मारुतिनंदन को तीस रनों से हराया. पहले मैच में भूमिका ने निर्धारित 21 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 116 रन बनाए. 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया और तीन विकेट से जीत हासिल कर श्रृंखला में वापसी की. दिन के दूसरे मैच में किशनगंज नाईट राइडर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. निर्धारित 21 ओवरों में नाईट राइडर्स ने 9 विकेट खोकर 184 का स्कोर खड़ा किया. मारुतिनंदन 154 रन ही बना सकी. विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए विपिन सौरभ को मैन ऑफ द मैच घोषित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
