LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

करंट लगने से किसान की मौत

पोठिया थाना क्षेत्र के हल्दीबाड़ी बाखोनाला गांव निवासी किसान मो परवेज़ 45 की मौत करंट लगने से गुरुवार को हो गई है.परिजनों

By Prabhat Khabar | May 10, 2024 11:42 PM

पोठिया(किशनगंज).पोठिया थाना क्षेत्र के हल्दीबाड़ी बाखोनाला गांव निवासी किसान मो परवेज़ 45 की मौत करंट लगने से गुरुवार को हो गई है.परिजनों के मुताबिक गुरुवार को पोठिया थाना क्षेत्र के सारोगारा पंचायत के वार्ड संख्या तीन हल्दीबाड़ी बाखोनाला में उस समय कोहराम मच गया,जब 45 वर्षीय मो परवेज़ की मौत करेंट लगने से हो गई.प्राप्त जानकारी के अनुसार मो परवेज़ गुरुवार शाम अपने घर का विद्युत बोर्ड का स्विच ठीक कर रहा था,कि अचानक करंट लगने से मो परवेज़ जमीन पर गिर गया ओर छटपटाने लगा.ग्रामीणों ओर परिजनों ने परवेज़ को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे इस दौरान रास्ते मे ही परवेज आलम की मौत हो गई.इधर मौत की खबर सुनते मृतक की पत्नी हिना परवीन अचेत हो गई. परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है.मृतक अपने पीछे पत्नी सहित तीन पुत्री और एक पुत्र छोड़ गया है.इधर पोठिया पुलिस भी घटना स्थल पर तत्काल पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया,शुक्रवार दोपहर पोस्टमार्टम के पश्चात पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version