सजग हुई पुलिस दहशत. आदिवासियों के आने की अफवाह

पोठिया में आदिवासियों के पहुंचने की सूचना पर एक बार फिर अफरा-तफरी मच गयी. किसी ने थाना में सूचना दी कि वाहनों पर सवार होकर आदिवासी पोठिया की तरफ आ रहे हैं. इसके बाद तत्काल पुलिस चौक हो गयी. स्थानीय थाना के सभी पुलिस बल थाना के गेट के पास मुस्तैद हो गये़ आदर्श मध्य […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 18, 2017 1:44 AM

पोठिया में आदिवासियों के पहुंचने की सूचना पर एक बार फिर अफरा-तफरी मच गयी. किसी ने थाना में सूचना दी कि वाहनों पर सवार होकर आदिवासी पोठिया की तरफ आ रहे हैं. इसके बाद तत्काल पुलिस चौक हो गयी. स्थानीय थाना के सभी पुलिस बल थाना के गेट के पास मुस्तैद हो गये़ आदर्श मध्य विद्यालय पोठिया में छुट्टी दे दी गयी.

पोठिया : एक बार फिर स्थानीय लाेगाें के जेहन में बीते शनिवार की घटना दौड़ने लगी़ हुआ यूं कि शुक्रवार की दोपहर समय करीब एक बजे थाना के सरकारी नंबर पर सूचना प्राप्त हुआ कि आदिवासियों की टोली 7-8 गाड़ी पर सवार होकर और पारंपरिक हथियारों से लैस पोठिया की तरफ जा रहा है़ स्थानीय थाना के सभी पुलिस बल थाना के गेट के पास मुस्तैद हो गये़
हालात को भांप आदर्श मध्य विद्यालय पोठिया के शिक्षकों द्वारा दो बजे से पहले ही छुट्टी दे दी़ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती मुख्य द्वार पर कर दी गयी. अफवाह का बाजार पूरी तरह गर्म रहा़ इधर यह भी अफवाह फैल गयी कि टीपीझाड़ी के समीप आदिवासी गोलबंद हो रहे है़ं जिस पर बीडीओ संदीप कुमार पांडे स्वयं टिपीझाड़ी पहुंच
वास्तविकता जानने पहुंचे़ जहां से सभी बातें पूर्ण रूप से गलत पायी गयी़ इधर बता दें कि पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्वालपोखर में जमीनी विवाद को लेकर आदिवासियों द्वारा एसडीओ इस्लामपुर को एक ज्ञापन देने गाड़ियों से जा रहे थे. इसी को देख यह अफवाह फैल गयी कि फिर पोठिया थाना को घेरने दर्जनों आदिवासी पहुंच रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version