ओवैसी भाजपा के एजेंट : गनी
किशनगंज : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलेमीन के अध्यक्ष व हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी भाजपा के एजेंट है. वे परोक्ष रूप से भाजपा व आरएसएस को फायदा पहुंचाने में लगे रहते है. ये बातें राजद के वरिष्ठ नेता उस्मान गनी ने कही. उन्होंने कहा कि ये मुसलमानों के हित की बात दिखावटी तौर पर केवल […]
किशनगंज : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलेमीन के अध्यक्ष व हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी भाजपा के एजेंट है. वे परोक्ष रूप से भाजपा व आरएसएस को फायदा पहुंचाने में लगे रहते है. ये बातें राजद के वरिष्ठ नेता उस्मान गनी ने कही.
उन्होंने कहा कि ये मुसलमानों के हित की बात दिखावटी तौर पर केवल टीवी चैनलों पर बोलते है. जबकि इनकी वास्तविक करतूत भाजपा को फायदा पहुंचाने की ही होती है. अपने किशनगंज आगमन के दौरान अपने भाषण से साम्प्रदायिक शक्तियों को बेनकाब करने की जगह वे धर्मनिरपेक्ष ताकतों को ही कमजोर करने की फिराक दिखे. उन्होंने जोर देकर कहा कि गीदड़ को शेर समझने की भूल ओवैसी न करे.
यह वहीं अख्तरूल इमान है जो राजद छोड़कर टिकट की खातिर जदयू में आया और लोक सभा चुनाव के दौरान पार्टी को धोखा दे दुम दबाकर बीच मझधार में चुनाव से भाग खड़े हुए. ऐसे लोग अब अपनी चुनावी जमीन तलाश रहे है वह अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए ओवैसी जैसे लोगों का सहारा लेने से भी गुरेज नहीं कर रहे है.
