एसडीपीओ की कार्रवाई से पकड़े गये धंधेबाज

एसडीपीओ कामिनी वाला ने अपहृत लड़की को अपराधियों के चंगुल से छुड़ा लिया किशनगंज : एसडीपीओ कामिनी वाला की त्वरित कार्रवाई के बाद धंधेबाजों के चंगुल से नाबालिग को निकाला गया़ नाबालिग को खगड़ा ले जाने के क्रम में सोमवार को डे मार्केट में धंधेबाजों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. जिसके बाद घटना स्थल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 5, 2017 5:42 AM

एसडीपीओ कामिनी वाला ने अपहृत लड़की को अपराधियों के चंगुल से छुड़ा लिया

किशनगंज : एसडीपीओ कामिनी वाला की त्वरित कार्रवाई के बाद धंधेबाजों के चंगुल से नाबालिग को निकाला गया़ नाबालिग को खगड़ा ले जाने के क्रम में सोमवार को डे मार्केट में धंधेबाजों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. जिसके बाद घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया एवं धंधेबाजों पर संदेह होने पर एसडीपीओ कामिनी वाला को इसकी सूचना दी़ जानकारी प्राप्त होने के बाद मौके पर पहुंची एसडीपीओ कामिनी वाला ने नशे की हालत में पीड़िता को देख उसकी मेडिकल जांच करायी. जिसके बाद पीड़िता के परिजनों को भी इसकी सूचना दी गयी़ 15 वर्षीय नाबालिग ने टाउन
थाना में आवेदन देकर यह जानकारी दी कि मेरे माता पिता दोनों बाहर परिजन के घर गये हुए थे. मैं और मेरा भाई घर पर अकेले रह रहे थे़ सोमवार को मैं घर से डे मार्केट मछली खरीदने गयी थी उसी दौरान मुझे जोर की प्यास लगी़ उस समय मेरे बगल में खड़ी एक लड़की व लड़के ने मुझे कोल्ड ड्रिंक पीने दिया. मेरे मना करने पर भी वे लोग जिद्द कर मुझे ठंडा पिला दिया जिसके बाद मेरा सर चकराने लगा़ उसी दौरान मेरा पास खड़े लड़का एवं लड़की ने मुझे बाइक पर जबरदस्ती बैठा कर स्टेशन रोड स्थित कटहलबाड़ी ले गये़ कटहलबाड़ी में मुझे मुन्ना मुंशी नाम के व्यक्ति के घर ले
गये जहां मुझे ठंडा पिलाने वाली युवती का नाम सुनीता कह कर लोग पुकार रहे थे़ कटहलबाड़ी में उन लोगों के बीच फिर से कुछ बात हुई जिसके बाद मुझे वहां से पुन: एक व्यक्ति बाइक पर बिठाया और पीछे एक लड़की मुझे पकड़ी और वहां से कहीं ले जाने लगी उसी क्रम में डे मार्केट के पास मैंने चिल्लाने का प्रयास किया़ मेरे चिल्लाने से बाइक चालक घबड़ा कर बाइक तेजी से चलाने लगा और कुछ ही दूरी पर जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया़ जिसमें हम तीनों गिर गये और बुरी तरह घायल हो गये़
घटना स्थल पर मौजूद लोगों द्वारा पूछने पर बाइक चालक ने अपना नाम असलम शेख पिता नूर मोहम्मद साकिन कटहलबाड़ी बताया तथा लड़की ने अपना नाम जाबुल पिता मइक साकिन मजलिसपुर थाना ग्वालपोखर एवं वर्तमान पता स्टेशन रोड बताया़ वहीं दुर्घटना के दौरान नाबालिग समेत असलम एवं जाबुल का सर फट गया है एवं शरीर पर अन्य कई जगह गंभीर चोट आयी है़ टाउन थाना पुलिस ने असलम, जाबुल एवं सुनीता को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है एवं नाबालिग के आवेदन के बाद कांड संख्या 341/17 धारा 328, 368, 365, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है़

Next Article

Exit mobile version