परबत्ता में गंगा की उपधारा में डूबने से युवक की मौत

घाट पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. बताया जाता है कि अंशु 12 वीं का छात्र था.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 10:01 PM

परबत्ता. महाशिवरात्रि के अवसर पर गंगा की उपधारा में रुपोहली घाट पर दोस्तों के साथ स्नान करने के दौरान डूबने से युवक की मौत हो गयी. घटना बुधवार की सुबह की बताई जा रही है. बताया जाता है कि कन्हैयाचक निवासी पंकज चौधरी का 18 वर्षीय पुत्र अंशु उर्फ छोटू कुमार दोस्तों के साथ गंगा की उपधारा में स्नान कर रहा था. स्थान के दौरान अंशु उर्फ छोटू गहरे पानी में चला गया. दोस्तों द्वारा बचाने का प्रयास किया गया. लेकिन उपधारा की तेज धार में छोटू बह गया. साथियों द्वारा घटना की जानकारी लोगों को दी. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा तफरी मच गयी. इधर पानी में तलाश के लिए स्थानीय गोताखोर को बुलाया गया. इस बीच कुछ लोग एसडीआरएफ को बुलाने की मांग पर अड़ गये. गोताखोरों ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला. घाट पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. बताया जाता है कि अंशु 12 वीं का छात्र था. वह दो भाइयों में छोटा था. इधर पुत्र का शव को देखकर परिजन बेसुध हो रहे थे. अंचल अधिकारी ने बताया कि नियमानुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा. पुलिस ने कागजी औपचारिकता पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है