बेटी से मिलने आई मांतो किया मारपीट

बेटी से मिलने आई मां तो किया मारपीट

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 2:27 PM

चौथम. थाना के तेलौंछ गांव में अपनी पुत्री से मिलने आयी मां के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. चौथम थाना में दिए गए आवेदन में गुरुदेव कुमार की पत्नी काजल कुमारी ने बताया है कि मेरी शादी 2018 में तेलोंछ निवासी, गोविंद कुमार से हुई थी. मेरे पिता के नहीं रहने के बावजूद मेरी मां से जो बन सका उपहार स्वरूप दिया. इसी बीच हमें एक भी संतान नहीं हुआ इसी बात को लेकर मेरी सास सारो देवी, ससुर गोविंद तांती एवं पति गुरुदेव कुमार द्वारा बराबर गाली गलौज करने लगा. और मुझे घर से भाग जाने को लेकर मारपीट किया जाने लगे. बीते 16 मई को मेरी मां एक रिश्तेदार के यहां तेलोंछ आई वहीं जब 17 मई को मिलने मेरे यहां आई तो मेरी सास और ससुर मिलकर मेरी मां के साथ मारपीट करने लगे. शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोगों ने आकर मेरी मां की जान बचायी. थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version