केडीएस कॉलेज में वेबीनार का हुआ आयोजन

अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. कुमारी प्रियंका ने मुख्य वक्ता सूर्यकांत शर्मा का परिचय कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 9:51 PM

गोगरी. केडीएस कॉलेज गोगरी के अर्थशास्त्र विभाग में प्रभावपूर्ण व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन की रणनीति विषय पर बेवीनार का आयोजन किया गया. वेबीनार का आयोजन एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) अनुचिंतन फाउंडेशन खगड़िया एवं अर्थशास्त्र विभाग केडीएस कॉलेज गोगरी के संयुक्त तत्वावधान में प्रभावपूर्ण व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन की रणनीति विषय पर किया गया. कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) दिवाकर प्रसाद के स्वागत भाषण से हुआ. अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. कुमारी प्रियंका ने मुख्य वक्ता सूर्यकांत शर्मा का परिचय कराया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एएमएफआई के वरिष्ठ सलाहकार सूर्यकांत शर्मा ने प्रभावपूर्ण व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन की रणनीति के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने पीपीएफ, आरबीआई बाउंड, भारत सरकार की प्रतिभूति, 10 वर्ष से नीचे उम्र की बच्चियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना, डिजिटल गोल्ड आदि में निवेश को सुरक्षित बताया. अंत में उन्होंने कहा कि गरीब घर में पैदा लेना अभिशाप नहीं है, बल्कि गरीबी में जीना अभिशाप है. इसीलिए निवेश अवश्य करना चाहिए. कार्यक्रम के संयोजक अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. अनिल ठाकुर ने कहा कि आज के इस आर्थिक युग में पैसा कमाना तो बड़ी बात है ही, लेकिन उससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इस कमाये हुए पैसे को कैसे सुरक्षित निवेश किया जाय ताकि पैसे से पैसे कमाये जायें और पैसे डूबे भी नहीं. धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रोशन रवि ने किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय परिवार के प्रोफेसर डॉ कृष्ण कुमार भार्गव, डॉ करुणेश केशव, वैभव निकेत शांडिल्य, ब्रज विनोद गौतम, डॉ पंकज कुमार, डॉ वर्षा किरण, डॉ किरण कुमारी, डॉ अश्वनी कुमार एवं शिक्षकेतर कर्मचारी इंद्रदेव मंडल, पंकज कुमार, बबलू कुमार, पवन कुमार यादवेंदु आदि सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है