रमण सीही की पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि
पुण्यतिथि में परिवार के सदस्यों के साथ दर्जनों शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भाग लिया
खगड़िया. दिवंगत मध्य विद्यालय मथुरापुर के प्रधानाध्यापक रमण सीही की छठी पुण्यतिथि सर्वोदय नगर में रविवार को मनायी गयी. पुण्यतिथि में परिवार के सदस्यों के साथ दर्जनों शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भाग लिया. श्रद्धांजलि सभा में भाग ले रहे दिवंगत रमण सीही की पत्नी महाश्वेता, पुत्र देवाशीष रमण, आनंद गौरव पुत्री डॉ. कनिका, डॉ. आरपी सिंह, लायन क्लब के अध्यक्ष हर्षवर्धन, कोषाध्यक्ष डॉ. अमित आनंद, प्रभाष चंद्र सिंह, अंबिका प्रसाद सिंह, वीणा सिन्हा, मीना सिन्हा, रीना रानी, शिक्षक कन्हैया लाल पंडित, वंदना कुमारी, सावन कुमार आदि ने भाग लिया. जबकि प्राथमिक शिक्षक के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने श्रद्धांजलि देते हुए रमण सीही के व्यक्तित्व की चर्चा की. श्रद्धांजलि सभा के बाद दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
