जाम से मिलेगी मुक्ति: उत्तरी भाग में व्हाइट, दक्षिणी में रेड व पश्चिम में चलेगा यलो कलर का ई-रिक्सा व ऑटो

ई-रिक्सा व ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 9:43 PM

शहर में जाम की बोझ से बचाने के लिए ई-रिक्सा व ऑटो का किया जा रहा है कलर कोडिंग ——-

कलर कोडिंग को लेकर यातायात थाना में आज होगी ई-रिक्सा संघ व यातयात मित्र की बैठक

खगड़िया. शहर में ई-रिक्सा व ऑटो से लगने वाली जाम से निजात दिलाने के लिए एक अप्रैल 2025 से कलर-कोड सिस्टम लागू हो जायेगा. शहर में जाम की समस्या को दूर करने के लिए इ-रिक्शा व ऑटो के रूट का निर्धारण किया जायेगा. यातायात पुलिस व यातायात मित्र ने सड़कों पर अतिक्रमण के खिलाफ नियमित रूप से अभियान चलाने का निर्णय लिया है. यातायात थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को ई-रिक्सा चालक संघ व ऑटो चालक संघ व यातायात मित्र की बैठक मंगलवार को बुलायी गयी. बैठक में वाहन संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जायेगा.

शहर को तीन जोन में बांटकर रूट का होगा निर्धारण

जिला मुख्यालय शहर को तीन जोन में बांटा जायेगा. साथ ई-रिक्सा व ऑटो को तीन कलर में कोडिंग किया जायेगा. ताकि शहर को जाम की बोझ से छुटकारा मिल सके. लोगों का आवागमन सुलभ हो. यात्री निश्चिच समय पर गंतव्य तक पहुंच सके. जाम से अब किसी मरीज की मौत नहीं होगी. शहर में वाहन फरार्टे के साथ चलेगी. बताया जाता है कि मंगलवार को आयोजित बैठक में शहर के उत्तरी, दक्षिणी व पश्चिमी भाग में बांटा गया. कोई भी ई-रिक्सा व ऑटो निर्धारित रूट पर ही चलेगी. अपने क्षेत्र से दूसरे जोन के क्षेत्र में नहीं जा सकेगें. अगर, ई-रिक्सा व ऑटो चालक यातायात निमय को तोड़ता है तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

निधार्रित रूट पर रेड, व्हाइट व यलो कलर का चलेगा ई-रिक्शा व ऑटो

जाम से मुक्ति के लिए शहर को तीन जोन में बांटा गया है. शहर के उत्तरी भाग, दक्षिणी भाग व पश्चिमी भाग में बांटा गया है. शहर के बुलआही बस स्टैंड से जेएनकेटी,राजेन्द्र चौक, स्टेशन रोड, माल गोदाम रोड तथा बखरी बस स्टैंड तक अप- डाउन में रेड कलर {लाल रंग} का ई-रिक्शा व ऑटो का परिचालन किया जायेगा. दूसरी रूट बखरी बस स्टैंड से ज्ञानी चौक,कुतुबपुर,मथुरापुर, गांधी चौक,टमटम चौक जाने व आने वाली ई-रिक्सा व ऑटो का कलर कोडिंग येलो {पिला} किया जायेगा. जबकि पटेल चौक से सन्हौली, संसारपुर, गौशाला रोड, कचहरी, सदर अस्पताल, प्रखंड कार्यालय, आवासबोर्ड, कोसी कॉलेज, सोनमनकी, माड़र,रसौंक,अमनी आने जाने वाली ई-रिक्सा व ऑटो का कलर कोडिंग व्हाइट{उजला} किया जायेगा. पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से नियमों का उल्लंघन करने वालों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई कर जुर्माना वसूलेगी. इसके अलावे यातायात पुलिस तैनात रहेगी.

18 से 31 मार्च तक ई-रिक्सा ऑटो का किया जायेगा रजिस्ट्रेशन

शहर के चलने वाले लगभग 3 हजार से अधिक ई-रिक्सा व ऑटो का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. निर्धारित रूट पर चलने वाले ई-रिक्सा व ऑटो को रजिस्ट्रेशन नंबर व कलर किया जायेगा. बिना रजिस्ट्रेशन नंबर का ई-रिक्सा व ऑटो चलाने वाले चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. बताया जाता है कि आगामी 18 मार्च से 31 मार्च तक यातायात थाना में ई-रिक्सा व ऑटो का रजिस्ट्रेशन होगा. जिसके लिए चालक को गाड़ी संख्या व पहचान पत्र जमा करना होगा.

मनमाना किराया वसूली पर लगेगी रोक

शहर में ई-रिक्सा व ऑटो की बोझ बढ़ गयी है. लेकिन, किराये में कमी नहीं हुई है. चालकों द्वारा मनमाने तरिके से सवारी से किराया वसूल रहे हैं. ई-रिक्सा व ऑटो चालक द्वारा 5 किलोमीटर की दूर तय करने पर 15 से 20 रुपया वसूल रहे हैं. जबकि देर शाम होने के बाद प्रति यात्री 30 से 50 रुपये वसूलते हैं. माड़र के राजकुमार, दिनेश पौद्दार ने बताया कि पांच किलोमीटर की दूरी पर 15 रुपये अधिक वसूला जाता है. चालक मनमर्जी किराया वसूल रहे हैं. कभी कभी सवारी व चालक के बीच किराये को लेकर नौक-झौक भी हो जाता है.

शहर में तीन हजार से अधिक ई-रिक्सा व ऑटो का परिचालन किया जा रहा है. जिसके कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है. इसलिए ई-रिक्सा व ऑओ का रूट निर्धारित किया जायेगा. रूट के अनुसार कलर कोडिंग लागू किया जायेगा. इसके लिए ई-रिक्सा व ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जायेगा. निर्धारित रूट का पालन नहीं करने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. जुर्माना वसूल किया जायेगा.

नीरज कुमार,थानाध्यक्ष, यातायात थाना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है