किशोर को चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंपा

स्थानीय प्लेटफार्म संख्या एक पर बिना अभिभावक के भटक रहे कटिहार के किशोर को आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम पकड़ कर चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंप दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 27, 2025 10:56 PM

खगड़िया. स्थानीय प्लेटफार्म संख्या एक पर बिना अभिभावक के भटक रहे कटिहार के किशोर को आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम पकड़ कर चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंप दिया है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि किशोर से पूछताछ करने पर बताया कि वह कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के सुखासन वार्ड संख्या 9 निवासी उमेश यादव के पुत्र आदित्य कुमार है. किशोर ने बताया कि कटिहार से पानी बेचते हुए किसी ट्रेन से खगड़िया आ गया हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है