72 घंटे बाद किशोरी का शव नदी से बरामद, मचा कोहराम
मोरकाही थाना क्षेत्र की उत्तर माड़र पंचायत के गड़हरा घाट पर बीते तीन दिन पूर्व नदी में स्नान करने के दौरान लापता किशोरी का शव सोहरी गांव के समीप नदी से बरामद कर लिया गया है.
खगड़िया. मोरकाही थाना क्षेत्र की उत्तर माड़र पंचायत के गड़हरा घाट पर बीते तीन दिन पूर्व नदी में स्नान करने के दौरान लापता किशोरी का शव सोहरी गांव के समीप नदी से बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया है. मृतका की पहचान रसौंक निवासी मो. अकबर की पुत्री शबाना खातून के रूप में किया गया है. मृतका के परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह गोताखोर द्वारा नदी से शव को बरामद किया गया. बताया कि बीते गुरुवार की दोपहर शबाना तीन सहेली के साथ गड़हरा घाट गया था. इसी दौरान नदी में तीनों किशोरी स्नान करने लगी. स्नान करने के दौरान तीनों किशोरी तेज बहाव में बह गयी. स्थानीय लोगों की मदद से दो किशोरी को सुरक्षित बचा लिया. जबकि शबाना नदी में लापता हो गयी. लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों द्वारा बीते तीन दिनों से शव की तलाश की जा रही थी. शव मिलने की सूचना मिलते ही घर में परिजनों के बीच कोहराम मच गया. सोहरी घाट पर परिजन व ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. इधर, मृतका के माता पिता व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. महिलाओं द्वारा सांत्वना दिया जा रहा था. लेकिन, मृतका की माता बार बार बेहोश हो रही थी. थानाध्यक्ष विजय सहनी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करावाकर परिजन को सौंप दिया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
