अवैध महुआ शराब के भट्ठी को पुलिस ने किया ध्वस्त
पुलिस की भनक लगते ही कारोबारी भागने लगा. भाग रहे कारोबारी को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया
एक शराब तस्कर को पांच लीटर अवैध महुआ शराब के साथ किया गिरफ्तार शराब बनाने वाले उपकरण को किया गया जब्त गोगरी. शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने रविवार की सुबह छापेमारी अभियान चलाया. थाना क्षेत्र के भुड़िया दियारा बहियार में चल रहे अवैध देसी महुआ शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि भुड़िया दियारा बहियार में महुआ शराब बनाए जाने की सूचना मिली थी. बताया गया था कि महुआ शराब का खेप दूसरी जगह भेजा जाएगा. सूचना मिलते ही टीम गठित कर बहियार में छापेमारी की गयी. पुलिस की भनक लगते ही कारोबारी भागने लगा. भाग रहे कारोबारी को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. पकड़े गए कारोबारी की पहचान थाना क्षेत्र के उसरी निवासी बिंदु यादव के पुत्र देवीलाल कुमार के रूप में किया गया. उक्त स्थल से पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण, चार गैस सिलिंडर, भट्ठी, कई ड्राम, लगभग 5 लीटर निर्मित महुआ शराब, कई लीटर अर्ध निर्मित शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक व्यक्ति को नामजद बनाया गया है. पुलिस अपने बयान पर कांड अंकित कर अनुसंधान कर रही है. अन्य लोगों की संलिप्तता का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
