कुर्की जब्ती करने पहुंची पुलिस, आरोपित गिरफ्तार

कुर्की जब्ती करने पहुंची पुलिस, आरोपित गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 9:40 PM

पसराहा. परबत्ता थाना क्षेत्र के कन्हैयाचक कुर्की जब्ती करने पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया. रविवार को पसराहा थाना के एसआइ नरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ कन्हैयाचक निवासी बॉबी पांडेय पिता संतोष पांडेय के घर कुर्की जब्ती के लिए पहुंची थी, लेकिन बॉबी पांडेय घर में ही था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर पसराहा थाना लायी. बताया जाता है कि बीते अप्रैल में बॉबी पांडेय दो सहयोगी के साथ बैसा निवासी पप्पू यादव के पुत्र गुलशन कुमार के साथ खोरालाव के पास छिनतई की थी, जिसमें बॉबी सहित तीन लोगों पर पसराहा थाना में 97/24 केस दर्ज है. पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है