नयागांव ने पिपरा लतीफ को हराकर कप पर जमाया कब्जा

नयागांव ने पिपरा लतीफ को हराकर कप पर जमाया कब्जा

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 10:02 PM

परबत्ता. प्रखंड के दुरन सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवपुर के मैदान में मां पुष्प रानी डे नाइट किक्रेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नयागांव बनाम पिपरा लतीफ के बीच खेला गया. टूर्नामेंट में नयागांव ने पिपरा लतीफ को सात विकेट से हराकर कप पर कब्जा जमा लिया. विजेता व उपविजेता टीम को पंचायत के मुखिया आशुतोष कुमार सिंह उर्फ बंटू ने कप दिया . साथ विजेता टीम को नगद 11000 एवं उपविजेता टीम को नगद 5000 की राशि भी प्रदान की गयी. मैच में अंपायर की भूमिका रौशन कुमार मुन्ना ने निभायी. वहीं शायराना अंदाज में कॉमेंटेटर की भूमिका मुजफ्फरपुर से पहुंचे मुन्ना व बांका से कुणाल निभा रहे थे. मौके पर संजीत सिंह, अबनीश सिंह, सोनू आनंद, बबलू सिंह, श्री कांत सिंह, नितेश कुमार, बाबुल, बिपिन रॉय ,बबलू रॉय, मनोज रॉय ,मंचन सिंह, मुन्ना सिंह, संजय सिंह, पंकज सिंह, कन्हैया सिंह, गोपाल कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है