अंडर 15 में मानव ने मुजफ्फरपुर के सौरव को मात देकर बना चैम्पियन
चैम्पियन बनने पर आयोजक ने एक हजार रुपये नगद, सर्टिफिकेट और ट्राफी देकर सम्मानित किया.
मानसी. जिला शतरंज संघ के मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता दो मार्च तक आयोजित किया गया. प्रतियोगिता में विभिन्न जिले के 86 खिलाड़ियों ने अपना अपना दांव आजमाया. जिले के खिलाड़ी मानव कुमार अंडर-15 ने 5 सौ से अधिक रेटिंग बाले सिनियर खिलाड़ी मुजफ्फरपुर के सौरव आनंद को मात देकर चैम्पियन बने. चैम्पियन बनने पर आयोजक ने एक हजार रुपये नगद, सर्टिफिकेट और ट्राफी देकर सम्मानित किया. सिनियर खिलाड़ी शुभम कुमार ने ओपन वर्ग में खेलकर तीसरा स्थान प्राप्त किया. उन्हें भी आयोजक ने 25 सौ रुपये नगद, सर्टिफिकेट और ट्राफी देकर सम्मानित किया. अंडर-13 के अंकित कुमार तिवारी ने भी सिनियर खिलाड़ियों के बीच सामान्य प्रदर्शन किया. नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत ने बताया कि शतरंज खिलाड़ी मानव कुमार और अंकित कुमार तिवारी ने शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेकर शतरंज के मारक क्षमता को बढाया है. विजेता तीनों खिलाड़ियों को अकादमी और जय खगड़िया शतरंज क्लब परिवार ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
