दो बाइक की सीधी भिड़ंत में दोनों बाइक चालक गंभीर रूप घायल, रेफर

चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उसे खगड़िया रेफर कर दिया

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 9:30 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के बोबिल पंचायत के फुलवडिया चौक पर दो बाईक की सीधी भिड़ंत में दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना रविवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे की बताई जा रही है. वही घायलावस्था में दोनों बाइक सवार युवक को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. वही पीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उसे खगड़िया रेफर कर दिया. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित बाईक चालक बोबिल पंचायत के फुलवडिया गांव निवासी राजकुमार महतो के 35 वर्षीय पुत्र विजेंद्र महतो बर्फ बेचकर घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान फुलवडिया चौक समीप तेज रफ्तार से आ रहे बाईक चालक गांव के शिवचंद महतो के 18 वर्षीय पुत्र प्रेमचंद कुमार की सीधी भिड़ंत हो गई. वही ठोकर लगते ही दोनों बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. वही उक्त सड़क दुर्घटना से पीड़ित परिजनों में मायूसी छाई हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है