होली परस्पर प्रेम व सद्भावना का पर्व है, जबरन नहीं लगाएं रंग:थानध्यक्ष

संवेदनशील स्थलों पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी. होलिका दहन साबधानी पूर्व करने की बात कही

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 9:32 PM

खगड़िया. होली व रमजान को लेकर नगर थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुयी. बैठक की अध्यक्षता नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने किया. थानाध्यक्ष ने कहा कि होली परस्पर प्रेम व सद्भावना का पर्व है. किसी भी व्यक्ति पर जबरन रंग नहीं लगाएं. कहा कि हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. कहा कि बिना अनुमति हुजूम, आयोजन, डीजे बजाने पर रोक रहेगी. संवेदनशील स्थलों पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी. होलिका दहन साबधानी पूर्व करने की बात कही. थानाध्यक्ष ने कहा कि शरारती तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई किया जायेगा. इस बार होली और जुमा एक ही दिन है. उन्होंने सभी समुदायों से मिलजुलकर त्योहार मनाने की अपील की. उन्होंने आग्रह किया कि कोई भी आपराधिक गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को बताएं. अफवाहों पर ध्यान न दें. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट न करने की हिदायत दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है