गोगरी. स्थानीय भगवान इंटर विद्यालय के मैदान में फाइव स्टार सोशल एंड स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित एकदिवसीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिलीगुड़ी व खगड़िया के बीच एक दिवसीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इसके लिए एक ओर जहां मैदान को ठीक-ठाक किया जा रहा है. वहीं खिलाड़ियों के लिए पवेलियन, दर्शकों के लिए दर्शक दीर्घा व अतिथियों के लिए मंच तैयार करने का कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है. फाइव स्टार के सभी सदस्य प्रतियोगिता को सफल बनाने में लगे हुए हैं. इसके लिए भगवान इंटर विद्यालय के मैदान में क्लब के संरक्षक सुबोध कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में फाइनल मैच के सफल आयोजन पर गंभीरता से विचार किया गया. सभी सदस्यों ने अपने-अपने राय दिए. बैठक में फाइव स्टार क्लब में नए सदस्यों को भी सदस्यता ग्रहण करायी गयी. युवा उद्योगपति रॉबिन स्मिथ व राजा यादव ने भी बैठक में हिस्सा लिया. उनकी भागीदारी भी सभी सदस्यों ने एक स्वर में मिलकर सुनिश्चित की. फाइव स्टार क्लब के सचिव अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला फुटबॉल प्रतियोगिता इससे पूर्व भी क्लब के द्वारा कराया जा चुका है. मौके पर संजीव कुमार संजय, विनोद कुमार मंडल, लखन सिन्हा, सुमन सिन्हा, मनोज कुमार गुप्ता, पवन कुमार पासवान, आरिफ अराफात, संजीव प्रकाश, रॉबिन स्मिथ, राजा यादव, अमित कुमार, सनी गुप्ता, मायाराम मंडल, सज्जन जायसवाल, राकेश कुमार शर्मा, कन्हैया गुप्ता, रजत कुमार, वेद प्रकाश सहित कई सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
