शिरनियां पावर स्टेशन से तीन घंटे तक बिजली रहा ठप

शिरनियां पीएसएस में टाउन और शिरनियां फीडर है. यहां पहले से एक 10 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर और एक 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 9:49 PM

शिरनियां पीएसएस में लगेगा 10 एमवीए का लगाया जायेगा ट्रांसफार्मर गोगरी. प्रखंड के शिरनियां स्थित पावर सब-स्टेशन क्षेत्र में मंगलवार को बिजली बाधित रहेगा. बिजली विभाग के जेई ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की मंगलवार को सुबह के 10 बजे से दोपहर के 1 बजे तक ट्रांसफार्मर लगाने के दौरान टाउन फीडर और शिरनियां दोनों का बिजली आपूर्ति बाधित रहेगा. उन्होंने बताया की इसके लिए पीएसएस में प्लिंथ बन कर तैयार हाे चुका है. शिरनियां पीएसएस में टाउन और शिरनियां फीडर है. यहां पहले से एक 10 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर और एक 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है. इसके बावजूद इन क्षेत्राें में उपभाेक्ताओं काे ओवरलाेड की परेशानी झेलनी पड़ रही थी. ओवरलाेड से उपभाेक्ता काे राेटेशन पर बिजली दी जा रही थी. वाेल्टेज की भी समस्या से उपभाेक्ता परेशान थे. आए दिन ओवरलाेड के कारण हाइटेंशन तार गिरने की शिकायत आ रही थी. उपभाेक्ता काे अब लोड सेडिंग और बिजली नहीं मिलने की शिकायत से राहत मिलेगी. बिजली कंपनी यहां की क्षमता बढ़ाने के लिए 10 एमवीए का एक और ट्रांसफार्मर सोमवार को उतारा है. जिसको मंगलवार को लगाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है