शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं होली पर्व: बीडीओ
एसआई के द्वारा पर्व के दौरान किसी पर जबरन रंग न डालने की अपील की गई
चौथम. होली को लेकर चौथम थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बीडीओ मो0 मिन्हाज ने कहा कि कोई भी पर्व त्योहार उल्लास हंसी-खुशी के लिए होता है. और ऐसे अवसर पर छोटी-छोटी बातों को लेकर मुद्दा नहीं बनाए. दरअसल सोमवार को थाना परिसर में होली ईद पर्व को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ग्रामीण के बीच एक बैठक हुई. जिसमें मुख्य रूप से आगामी पर्व को लेकर चौथम प्रभारी थानाध्यक्ष अंतिमा कुमारी के द्वारा विधि व्यवस्था को लेकर एवं पर्व के दौरान शांति कायम को लेकर बैठक बुलाई गई थी. जिसमें एसआई के द्वारा पर्व के दौरान किसी पर जबरन रंग न डालने की अपील की गई. वहीं अश्लील गानों एवं डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध की बात कहते हुए शांतिपूर्वक तरीके से पर्व मनाने की अपील की. जबकि चौक चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की भी बात कहते हुए क्षेत्र में कहीं भी किसी प्रकार का परेशानियां अराजक स्थिति को लेकर थाने को सूचित करने की बात कही. जबकि अराजक तत्वों पर शक्ति से निबटने की भी बात कही गई. बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि चंदन कुमार, मुखिया शशि भूषण कुमार, प्रिंस कुमार, सोनी देवी, मुजाहिद, मुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार शर्मा, पूर्व समिति सदस्य राजेश कुमार, डोमन अली आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
