उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित

उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 10:05 PM

खगड़िया. स्थानीय बचपन प्ले स्कूल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन शनिवार को किया गया. जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. बिहार हाटकेश फाउंडेशन के संरक्षक डॉ प्रेम कुमार उपस्थित थे. डीएम ने अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पिंकी शर्मा ( हॉटकेश फाऊंडेशन बिहार के कोषाध्यक्ष), ट्रैफिक पुलिस स्टेशन की एसआई नीतू पटेल, नगर थाना की एसआई वीना कुमारी, नगर थाना महिला हेल्पलाइन की एसआई सीमा कुमारी, जीआरपी की कांस्टेबल आलिसा कुमारी, खेल से कविता कुमारी, राजनीतिक क्षेत्र से क्षेत्र संख्या नौ के जिला परिषद सदस्य प्रतिभा कुमारी और स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर पुष्पा कुमारी को सम्मानित किया. जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को स्ट्रांग बनाएं. उन्हें गुड टच और बेड टच के बारे में जागरूक करें. उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने कार्य स्थल पर सुरक्षित होना चाहिए और अपने अधिकारों के प्रति सजग होना चाहिए. स्कूल के डायरेक्टर प्रद्युम्न कुमार ने कहा कि महिलाएं समाज की रीड है. उन्हें और स्ट्रांग होना ही पड़ेगा. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का उद्देश्य दुनिया भर में महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाना, महिलाओं के अधिकारों और लैंगिक समानता के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है