शिक्षक पर जानलेवा हमला का प्रयास

थाना क्षेत्र की सियादतपुर अगुवानी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय बबराहा में कार्यरत शिक्षक नवीन कुमार पर जानलेवा हमले किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 27, 2025 10:55 PM

परबत्ता. थाना क्षेत्र की सियादतपुर अगुवानी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय बबराहा में कार्यरत शिक्षक नवीन कुमार पर जानलेवा हमले किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर शिक्षक ने स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर बताया है कि 26 जनवरी के सुबह झंडोत्तोलन के कार्यक्रम में भाग लेंगे अपने स्कूल पहुंचे. जहां स्कूल गेट के भीतर प्रवेश कर रहे थे तभी डुमरिया बुजुर्ग के रहने वाले सूरज कुमार ने उन पर जानलेवा हमला का प्रयास किया. जब हमले से बचने की कोशिश की तो उसने गोली चला दिया. हालांकि गोली उनको नहीं लगी. जिसके बाद उन्होंने डायल 112 को सूचना दिया. लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो गया. थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है प्राथमिकी दर्ज करते हुए विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है