सात दिवसीय चौहरमल मेला में कलाकारों ने दर्शकों का मनमोहा
मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम और मनोरंजन के विभिन्न साधनों का भी इंतजाम किया गया
खगड़िया. सदर प्रखंड के बेला सिमरी पुरानी कचहरी में वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल और भारतीय संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर के जन्म पखवाड़ा के अवसर पर सात दिवसीय मेला का आयोजन किया गया. बाबा चौहरमल की आदमकद प्रतिमा की स्थापना कर पूजा-अर्चना की गयी. डॉ भीमराव आंबेडकर के तैलचित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम और मनोरंजन के विभिन्न साधनों का भी इंतजाम किया गया. मुजफ्फरपुर के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, ड्रैगन राइड, ब्रेक डांस की व्यवस्था की गयी है. मेला का उद्घाटन मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष रवींद्र पासवान, सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक सुभाष पासवान ने फीता काटकर किया. जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने आयोजन समिति को साधुवाद दिया. बाबा चौहरमल और डॉ. आंबेडकर की जनकल्याणकारी कृतियों पर प्रकाश डाला. बाबा साहब के शिक्षित बनो, संगठित हो, संघर्ष करो मंत्र को अपनाने की जरूरत है. शिक्षा के माध्यम से ही समाज की दिशा और दशा बदली जा सकती है. उन्होंने सभी से प्रेम, शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ मेले को सफल बनाने का अनुरोध किया. मौके पर शील कमल पासवान, सरपंच दिलीप केसरी, मेला सचिव अमरनाथ पासवान, कोषाध्यक्ष अविनाश भास्कर, शिक्षक अरुण पासवान, नवल किशोर पासवान, रामानंद पासवान, राजकुमार यादव, राजकुमार पासवान, मनोहर पासवान, अशोक पासवान, नीतीश, कौशलेंद्र, प्रीतम, रामानंद पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
