श्री सालासर बालाजी के पंचम वार्षिकोत्सव पर झूमते रहे श्रद्धालु
डोल, ध्वज, गणपति, राधा-कृष्ण संग झूले एवं बाल रूप हनुमान आकर्षण का केंद्र रहा
कोलकाता व कटिहार के कालाकारों ने किया सुंदरकांड का पाठ
खगड़िया. शहर के मिल रोड स्थित कॉम्पलेक्स में श्री सालासर झुंझुनू खाटू धाम मंडल द्वारा सालासर बालाजी का पंचम वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. बालाजी धाम द्वारा इस वर्ष पंचम वार्षिक उत्सव मनाया गया. जिसमें सुंदरकांड, राम जी का मनका, हनुमान चालीसा का पाठ, भजन, कीर्तन किया गया. पंचम वार्षिकोत्सव के मुख्य यजमान जयप्रकाश जैन ने परिवार के साथ इस वार्षिकोत्सव में हर्षोल्लास के साथ सम्मिलित रहे.निकाला गया भव्य शोभायात्रा
कमेटी के विकास डारोलिया ने बताया कि वार्षिक उत्सव की शुरुआत एक मार्च को मनोकामना पूर्ण ध्वज यात्रा से की गयी. विशाल शोभायात्रा निकाला गया. जिसमें डोल, ध्वज, गणपति, राधा-कृष्ण संग झूले एवं बाल रूप हनुमान आकर्षण का केंद्र रहा. साथ ही कलाकारों द्वारा विशेष झांकी भी प्रस्तुत की गयी.रातभर गूंजते रहे भजन, उमड़ा जनसैलाब
शनिवार की देर रात श्री सालासर बालाजी धाम में भव्य जागरण का आयोजन किया गया. जिसमें भक्तगण भजन संध्या का आनंद श्रद्धालुओं ने लिया. श्री हनुमान जी के पावन श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. विकास डारोलिया ने बताया कि कोलकाता से आए कलाकार प्रकाश ऑदेका, रिया शर्मा, कटिहार से धीरज सिंह राजपूत ने मिलकर श्री सालासर बालाजी का गुणगान भजनों द्वारा किया. वार्षिकोत्सव में मंडल के सभी सदस्यों ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
