महेशखूंट. बरौनी-कटिहार रेलखंड पर महेशखूंट पश्चिमी केबिन ढाला के समीप ट्रेन से गिरकर एक वृद्ध की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पछियारी टोला निवासी भोला महतो के 60 वर्षीय पुत्र प्रेमचंद महतो बीते शुक्रवार की शाम बरौनी कटिहार पैसेंजर ट्रेन से घर महेशखूंट आ रहा था. इसी दौरान पश्चिमी केबिन के समीप वह ट्रेन से गिर गया, जिससे वृद्ध की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है