चौथम. थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिमी बौरने के सरपंच सहित परिजनों के साथ मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाने में दिये आवेदन में सरपंच मंजो देवी ने बताया कि 27 अप्रैल को गांव के ही विलाश पासवान, जायलाश पासवान, विभाष पासवान सहित अभिषेक कुमार सभी गाली-गलौज करने लगा. पति द्वारा गाली गलौज करने से मना किया, तो सभी मिलकर मेरे पति के साथ मारपीट की. पति को बचाने गयी तो उपरोक्त सभी लोग मेरे साथ भी गाली-गलौज व मारपीट की. पति के जेब से 35 हजार रुपया व सोने का चकती भी छीन लिया. प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है