सुजय उर्फ फाइटर मुंबई से गिरफ्तार

खगड़िया : अपराधी सुजय सिंह उर्फ फाइटर को मुंबई से गिरफ्तार कर पुलिस खगड़िया ले आयी है़ गिरफ्तार फाइटर से पुलिस पूछताछ कर रही है. उसके विरुद्ध अन्य जिले में भी हत्या, अपहरण सहित 8 मामले दर्ज हैं. फाइटर की तालाश पुलिस को कई वर्षों से थी़ एक माह पूर्व फाइटर ने ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 18, 2017 1:35 AM

खगड़िया : अपराधी सुजय सिंह उर्फ फाइटर को मुंबई से गिरफ्तार कर पुलिस खगड़िया ले आयी है़ गिरफ्तार फाइटर से पुलिस पूछताछ कर रही है. उसके विरुद्ध अन्य जिले में भी हत्या, अपहरण सहित 8 मामले दर्ज हैं. फाइटर की तालाश पुलिस को कई वर्षों से थी़ एक माह पूर्व फाइटर ने ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष को गोली मारी थी़

इससे पहले फाइटर सदर प्रखंड के भदास गांव में कई लोगों की हत्या कर चुका है़ मुफस्सिल थाना कांड संख्या 323/11 एवं 529/11 के अंतर्गत अरुण व कारेलाल यादव के दोहरी हत्याकांड में भी नामजद था़ उक्त मामले में छापेमारी करने गये थानाध्यक्ष आशीष कुमार को भी गोली मार दी थी़ अवर पुलिस अधीक्षक (अभियान) विमलेश चंद्र झा ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह के मार्गदर्शन पर

गोगरी थाना के अवर निरीक्षक मनीष कुमार आनंद, नगर थाना के अवर निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा एवं मरैया थानाध्यक्ष रंजीत रजक तथा रंगरूट पुलिस बल विनोद कुमार, रविशंकर एवं अमरदीप की टीम गठित की गयी थी. मुंबई के ठाणे जिला पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

खगड़िया पुलिस ने ठाणे पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर की कार्रवाई
फाइटर पर हत्या, अपहरण सहित आठ मामले हैं दर्ज

Next Article

Exit mobile version