पुलिस ने समकालीन अभियान में 65 लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने समकालीन अभियान में 65 लोगों को किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 9:52 PM

खगड़िया. होली व रमजान पर्व को शांतिपूर्वक मनाया जाने को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने सोशल मीडिया सेल के माध्यम से बताया कि अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक निर्देश पर फरार आरोपितों की गिरफ्तारी की गयी है. अपराध नियंत्रण के लिए वाहन चेकिंग करने के लिए दो दिवसीय विशेष समकालीन अभियान चलाया. पुलिस ने 65 आरोपित को गिरफ्तार, दो जमानतीय वारंटी, 40 अजमानतीय वारंटी व दो कुर्की का निष्पादन किया गया. साथ ही वाहन जांच के दौरान 384 वाहन की जांचोपरांत 19 हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूली गयी. मालूम हो कि बीते रविवार को पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत 61 आरोपितों की गिरफ्तारी, 26 अजमानतीय वारंटी व तीन कुर्की जब्ती का निष्पादन किया गया था. साथ ही वाहन जांच के दौरान 588 वाहन की चेकिंग के दौरान 56 हजार रुपयेजुर्माना वसूला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है