मारपीट मामले में 21 नामजद समेत चार दर्जन अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज, चार गिरफ्तार

बेलदौर : थाना क्षेत्र के महिनाथनगर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर महादलित परिवार के साथ मारपीट करना ग्रामीणों को महंगा साबित हुआ. पीड़ित पक्ष के मुकेश राम ने हरिजन थाने में शिकायत कर गांव 21 नामजद समेत करीब चार दर्जन अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाया. घटना से गांव में तनाव का माहौल बढता […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 18, 2019 7:57 AM

बेलदौर : थाना क्षेत्र के महिनाथनगर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर महादलित परिवार के साथ मारपीट करना ग्रामीणों को महंगा साबित हुआ. पीड़ित पक्ष के मुकेश राम ने हरिजन थाने में शिकायत कर गांव 21 नामजद समेत करीब चार दर्जन अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाया. घटना से गांव में तनाव का माहौल बढता जा रहा है.

विदित बीते मंगलवार को दशहरा पूजा में ढोल बजाने का विरोध कर पीड़ित पक्ष द्वारा ग्रामीणों द्वारा समीप के काशनगर बाजार के उसी खास समुदाय के युवक द्वारा ढोल बजवाने के एवज मे मांगी जा रही मजदूरी से मामला गरमा गया. पीड़ित पक्ष ने जब ढोल बजाने के एवज में गांव भ्रमण कर मजदूरी मांगने के दौरान डांट फटकार एवं दुर्व्यवहार कर भगा दिया. गांव के आक्रोशित लोग महिला सदस्यों के साथ मारपीट किया.
आरोपी बनाये गये लोगों ने बताया कि पीड़ित पक्ष को काफी समझाने का प्रयास दशहरा मेला से ही किया जा रहा है. घटना के दिन अलग-अलग समुदाय के लोगों को जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर गाली-गलौज करने एवं ढोल वादक युवक के साथ दुर्व्यवहार से ग्रामीणों के क्षुब्ध होने से घटना घटित हुई.
वही मामला दर्ज होते ही बुधवार की रात एएसपी अभियान राज कुमार राज, डीएसपी गोगरी पीके झा, हरिजन थाना अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन, बेलदौर थाना के एएसआई कौशल कुमार मिश्र, जीरो माइल पुलिस पिकेट प्रभारी मुरारी कुमार समेत पुलिस बल करीब 1 बजे महिनाथ नगर गांव छापामारी कर आरोपी पक्ष के प्रदीप शर्मा उर्फ पल्लर शर्मा ,मणी मोदी ,अशोक शर्मा एवं प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version