profilePicture

बहरखाल पंचायत में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य हुआ प्रारंभ

प्रखंड के बहरखाल पंचायत में बिजली विभाग की ओर से स्मार्ट मीटर लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गयी है.

By RAJKISHOR K | April 15, 2025 6:47 PM
an image

कोढ़ा. प्रखंड के बहरखाल पंचायत में बिजली विभाग की ओर से स्मार्ट मीटर लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गयी है. इस अभियान की शुरुआत पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विजय कुमार कुशवाहा के आवास से की गयी. जहां क्षेत्र का पहला स्मार्ट मीटर स्थापित किया गया. बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उपभोक्ताओं को पारदर्शी और सटीक बिलिंग सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है. स्मार्ट मीटर से बिजली खपत की वास्तविक जानकारी मिल सकेगी. उपभोक्ताओं को अनावश्यक बिल की परेशानी से राहत मिलेगी. इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि विजय कुमार कुशवाहा ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि यह योजना उपभोक्ताओं के हित में एक ऐतिहासिक पहल है. स्मार्ट मीटर से जहां बिजली की बचत संभव होगी. उपभोक्ता अपने उपभोग पर भी नजर रख सकेंगे. मैं सभी ग्रामीणों से अपील करता हूं कि वे इस योजना में सहयोग दें और अपने घरों में स्मार्ट मीटर लगायें. इस कार्य में एनसीसी के सुपरवाइजर बंटी कुमार, असिस्टेंट इंजीनियर सिकंदर बक्त, तकनीकी सहायक बमबम, रहमान, तौफीक समेत अन्य तकनीकी कर्मी और स्थानीय लोग मौजूद रहे. बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार स्मार्ट मीटर योजना को चरणबद्ध तरीके से पंचायत के सभी घरों तक पहुंचाया जायगा. प्रत्येक घर में मीटर लगाए जाने की प्रक्रिया आने वाले दिनों में तेजी से की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version