कर्ज के एक हजार रुपये के लिए महिला की बाल खींचकर की पिटाई, भर्ती

पीड़ित महिला ने पड़ोसी से चार हजार रुपये ली थी कर्ज

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 11:10 PM

कोढ़ा थाना क्षेत्र के नक्कीपुर में कर्ज का एक हजार रुपये बकाया राशि को लेकर साहुकार व उसके अन्य परिजनों ने बाल पकड़ कर पिटाई कर दी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जानकारी के अनुसार, कोलासी शिविर क्षेत्र के नक्कीपुर गांव की नीलम देवी ने अपने पड़ोसी से कर्ज के रूप में ब्याज की शर्त पर चार हजार रुपये ली थी, जिसे धीरे-धीरे वह चुका भी रही थी. कुछ माह में यह कर्ज ब्याज लगाकर आठ हजार रुपये हो गया. नीलम धीरे-धीरे सात हजार रुपये चुका दी. लेकिन एक हजार का कर्ज बकाया रह गया. बकाया राशि का तगादा सख्ती से करने पर साहुकार व कर्जदार के बीच तीखी बहस हो गयी. इसके पश्चात सूदखोर मोसिम और उनके परिवारवालों ने पहले तो नीलम देवी का बाल खींचकर बुरी तरह पिटाई कर दी घायल हो गयी. जैसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संदर्भ में पीड़िता ने स्थानीय थाना में शिकायत की है.

खेत में गाये घुस जाने को लेकर भाइयों में हुआ विवाद, दो घायल

सेमापुर थाना क्षेत्र के चिकनी गांव में गाय के खेत में घुसने को लेकर दो पक्षों में विवाद एवं उसके उपरांत हिंसक झड़प हो गयी. जिसमें दोनों पक्ष से दो लोग घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रविवार को इलाज के दौरान पहले पक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि खाली पड़ी खेत में उनकी गाय चली गयी. जिसे रोकने के लिए अभिनंदन यादव और उनके भाई निरंजन यादव पहुंच गये. पहले तो बहस हुई और बाद में दोनों भाई ने मिलकर झगड़ा करने लगे बात. जब विवाद बढ़ा तो लाठी डंडे से दोनों भाइयों ने उसे पीटकर घायल कर दिया है. जबकि दूसरे पक्ष अभिनंदन यादव का आरोप है कि उनकी खेत में धान और मकई लगा हुआ है. प्रवीण यादव का गाय उसके खेत में घुस गयी और फसल को बर्बाद कर दिया. जिसका विरोध करने पर प्रवीण यादव ने लाठी डंडे से उसके सर पर प्रहार कर दिया है. दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए सेमापुर थाना पुलिस को घटना की शिकायत की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version