पत्नी गयी माइके तो गम में पति ने की आत्महत्या
पत्नी गयी माइके तो गम में पति ने की आत्महत्या
प्रतिनिधि, फलका फलका थाना क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत की फुलडोभी निषाद टोला में एक दिल दहलाने वाला घटना सामने आयी है. पत्नी के प्यार में पागल एक 28 वर्षीय युवक रविंद्र शर्मा ने पत्नी के माइके चले जाने की टेंशन में अपने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही फलका पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन तहकीकत करते हुए शव का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पटेल ने बताया कि सोमवार को दिन में सूचना मिली कि फुलडोभी निषाद टोला के समीप एक घर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस को मृतक के मोसेरा भाई ने बताया कि रविंदर शर्मा घर में अकेले रहते थे. उनके माता-पिता मेहनत मजदूरी करने अन्यत्र प्रदेश गए हुए हैं. उनकी पत्नी माइके में रह रही है. रविंद्र शर्मा पिछले कई माह से परिवार के निजी कारण से काफी टेंशन में रहते थे. सोमवार को उन्होंने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. चर्चा यह भी है कि सुंदर पत्नी की बेवफाई के कारण उक्त युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले में थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि कांड दर्ज कर ली गयी है. आत्महत्या के कारण पता लगाने की गंभीरता से जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
