कोलासी बाजार में एसडीपीओ के नेतृत्व में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान
कोलासी बाजार में एसडीपीओ के नेतृत्व में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान
कोढ़ा जिला प्रशासन के निर्देशानुसार शनिवार को कोलासी बाजार में कोलासी पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. अभियान का नेतृत्व डीएसपी सदर- 2 धर्मेंद्र कुमार ने किया. इस दौरान विशेष रूप से दोपहिया वाहनों की जांच की गयी. जिसमें वाहन चालकों के कागजात, हेलमेट का उपयोग, प्रदूषण प्रमाणपत्र, बीमा और वाहन के पंजीकरण से जुड़े दस्तावेजों की गहनता से जांच की गयी. वाहन चेकिंग के दौरान जिन वाहन चालकों के पास जरूरी कागजात नहीं मिले. उनके खिलाफ मौके पर ही जुर्माना लगाया गया. साथ ही साथ सड़क के किनारे खड़े बाइक का भी चालान काटा गया. जिनके कारण अक्सर ही कोलासी बाजार में जाम की समस्याएं उत्पन्न होती रहती है. एसडीपीओ ने बताया कि यह अभियान जनहित में चलाया जा रहा है. ताकि लोग ट्रैफिक नियमों के प्रति सजग हों और दुर्घटनाओं को रोका जा सके. उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील की कि वे नियमों का पालन करें और अपनी सुरक्षा के साथ दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
