आग से दो घर जल कर राख

आग से दो घर जल कर राख

By RAJKISHOR K | June 15, 2025 7:26 PM

कुरसेला प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी मुरादपुर पंचायत के वार्ड चार में पोखर के समीप रविवार की सुबह आग लगने से दो घर जलकर राख हो गया. जानकारी में बताया गया कि पशुओं के समीप लगाये गये घुरा से घर में आग पकड़ लिया. आग लगने से पच्चास हजार से अधिक की क्षति बताया गया है. अहले सुबह होने से गृह स्वामी आग बुझाने के प्रयास में घरों से समान नहीं निकाल पाया. जानकारी अनुसार आग हिमांशु मंडल के भुसकार से पकड़ा था. जिनमें इनका पच्चीस हजार का भूसा जलने की बात बतायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है