सड़क के बीचोबीच ट्रक हुआ खराब, एनएच-31 पर दो घंटे जाम

सड़क के बीचोबीच ट्रक हुआ खराब, एनएच-31 पर दो घंटे जाम

By RAJKISHOR K | June 28, 2025 7:15 PM

कुरसेला एनएच 31 पर शनिवार को जाम लगने से मार्ग का परिचालन लगभग दो घंटा बाधित रहा. जाम से सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. माल वाहक वाहन सहित यात्री बस व छोटे बड़े वाहन जाम में फंसा रहा. वाहनों का जाम तकरीबन दो किमी में लगा रहा. बसों पर सवार यात्री जाम को लेकर परेशान बने रहे. पुलिस के प्रयास के बाद तत्काल जाम नहीं टूट पाया. कुरसेला चौक पर बीच सड़क पर ट्रक के खराब होने से जाम लगने की स्थिति बनी थी. सड़क जाम टूटने के बाद वाहन सड़क पर सरकते नजर आये. कुरसेला में सड़क से लेकर कोसी पुल पर जाम लगता रहता है. आये दिन मार्गो पर जाम का लगना आम बात हो गयी है. इस दिशा में सड़क जाम दूर करने की प्रशासनिक कार्रवाई निरर्थक साबित हुआ है. नया चौक कुरसेला पर एनएच-31 व एसएच-77 का भाग अतिक्रमित होकर सिमट चुका है. फुटपाथी दुकानदारों ने सड़क के पिलिंथ भाग को अतिक्रमण कर लिया है. उसके बाद टोटो, ऑटो व बस पड़ाव के कार्य से सड़क भाग का दायरा सिमट कर रह गया है. मार्ग के अतिक्रमण से सड़क पर पांव पैदल गुजरना सहज नहीं रह गया है. कुरसेला चौक और उसके आस पास के सड़क भाग व्यस्तम बना रहता है. कुरसेला चौक का मुख्य चौराहा पर ट्रैफिक व्यवस्था नहीं होने से एनएच 31 व एसएच 77 से गुजर कर आगे बढ़ने वाले वाहन ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर आगे बढ़ने के होड़ में लगे रहते है. सड़क पर दुर्घटना का खतरा का अंदेशा बना रहता है. व्यस्तम मार्ग होने के बावजूद कुरसेला चौक के मुख्य मोड़ पर ट्रैफिक व्यवस्था नहीं दिया है. अतिक्रमण हटाने के घोषणाओं के बाद कारवाई ठंढे बस्ते पड़ जाती है. कुरसेला का अतिक्रमण हटाने का कार्रवाई राजनीतिक दबाव के चलते पुरा नहीं हो सका है. नतीजन सड़क का भाग सिमट कर छोटा पड़ता जा रहा है. फलस्वरुप आये दिन लगने वाले सड़क जाम से कुरसेला हांफता रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है