होली को लेकर बाजार में बढ़ी चहल-पहल, खरीदारी ने में जुटे लोग
होली को लेकर बाजार में बढ़ी चहल-पहल, खरीदारी ने में जुटे लोग
– होली के गीत बजने शुरू हुए, मारवाड़ी समाज के लोग समूह में दूसरे के घर पहुंचकर चंग के जरिए होली के गीतों से पूरा माहौल बना रहे कटिहार होली पर्व इस वर्ष 14 मार्च को मनेगा. बाजार में रंग का परवान चढ़ने लगा है. पूरे बाजार में होली पर्व को लेकर सभी दुकानें सजने लगी हैं. होली को अभी सप्ताह भर दिन बाकी है. त्यौहार का चढ़ता रंग व उमंग अभी से ही बाजार में दिखने लगा है. होली के पिचकारी, रंग बिरंगे रंग व गुलाल से पूरा दुकान रंगीन होने लगा है. चारों तरफ होली की धूम भी मचनी शुरू हो गयी. ग्रामीण क्षेत्रों में दुकान लगाने वाले दुकानदार खरीदारी को लेकर अभी बाजार में सिर्फ दिख रहे है. अभी बाजार में होली की खरीदारी को लेकर शहर के लोग नहीं पहुंच रहे हैं. लेकिन दुकानदारों ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. शहर के फल पट्टी में सभी थोक विक्रेता होली संबंधित सामानों की बिक्री शुरू कर दिया है. अभी बाजार में कुछ रिटेल दुकानदार ही अपने दुकान सजाये हैं. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होली को लेकर कई आकर्षक साजो समान बाजार में उपलब्ध है. जबकि खासकर बच्चों के लिए कई नये मुखोटे तो कई रंगीन बाल, तो कई स्टाइलिस्ट चश्मे गुलाल की आतिशबाजी को लेकर पटाखे भी बाजार में उपलब्ध है. बाजार में 20 से लेकर 500 तक के पिचकारी उपलब्ध है. बच्चों के लिए वही पुराना डोरेमोन, छोटा भीम, स्पाइडर मैन, मोटू पतलू की पिचकारी इस बार भी बाजार में अपनी जगह बनाये हुई हैं. बच्चों के लिए ऐसी पिचकारी हमेशा से बच्चों को लुभाती रही हैं. होली को लेकर फिलहाल अभी थोक विक्रताओं से खरीदारी शुरू हो गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में दुकान लगाने वाले लोग खरीदारी करने के लिए ही अभी पहुंच रहे हैं. थोक विक्रेता अरविंद महासेठ, महेश अग्रवाल ने बताया कि अभी बाजार में ग्रामीण क्षेत्रों के होली संबंधित दुकान लगाने वाले लोग खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं. ताकि वह अपने छेत्र में दुकान लगा सके. होली को लेकर शहरवासियों की खरीदारी होली से एक दो दिन पूर्व से ही रहती है. दुकानदारो ने बताया कि सभी दुकानदार इस बार दिल्ली और कोलकाता से ही पिचकारी रंग आदि मंगवाया है. बाजार में कई डरावने कपड़े के साथ भूत, परी, राक्षस, शेर, भालू, डोरेमोन, स्पाइडर मैन और खास करके हैकर के मास्क भी बाजार में उपलब्ध है. होली गीतों से होली का माहौल हो रहा है तैयार होली के 15 दिन पूर्व से ही शहर में होली गीतों से होली का परवान चढ़ना शुरू हो गया है. खास करके मारवाड़ी समाज चंग के जरिए पूरे शहर में होली का माहौल तैयार करते हैं. गीत संगीत और ढोल, तबले की धुन पर फगवा गीतों से होली का माहौल तैयार किया जा रहा है. 15 दिन पूर्व से ही मारवाड़ी समाज का एक समूह हर किसी के संध्या घर पहुंचकर चंग के जरिए होली के गीतों से पूरा माहौल बना रहे हैं. चंग के जरिए गीत संगीत से नाचते झूमते एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए होली की बधाई देते हैं. होली को लेकर प्रदेशों से हो रही है लोगों की घर वापसी प्रदेश कमाने गये लोगों की इन दिनों घर वापसी हो रही है. हिंदू धर्म में होली का त्यौहार उमंग का त्यौहार माना जाता है. खास कर होली और दुर्गापूजा को लेकर लोगों में गजब का उत्साह रहता है. प्रदेश कमाने के लिए गए हुए लोग खासकर के होली और दुर्गा पूजा में जरूर घर वापसी करते हैं. सभी अपने पूरे परिवार के साथ इस त्योहार को मनाते हैं. इसलिए इन दिनों प्रदेश से आने वाली ट्रेनों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है. सभी होली पर्व को लेकर अपने घर वापसी कर रहे हैं. इसलिए इन दिनों प्लेटफार्म में बाहर से आने वाले लोगों की अपने घर वापसी को लेकर भीड़ देखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
