एनडीए सरकार में 20 वर्षों में चौतरफा विकास हुआ, नीरज

एनडीए सरकार में 20 वर्षों में चौतरफा विकास हुआ, नीरज

By RAJKISHOR K | May 14, 2025 6:56 PM

कदवा प्रखंड के भर्री पंचायत में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज कुमार बबलू एक दिवसीय दौरे पर भर्री पहुंचकर एनडीए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठनात्मक बैठक की. अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने तो मंच का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष विपिन बिहारी साह ने किया. जिला प्रभारी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि एनडीए की सरकार में बेहतर कार्य हुआ है. एनडीए की सरकार पिछले 20 सालों से बिहार के विकास का जो जिम्मा लिया है. वह कार्य बखूबी जमीन पर उतारने का काम किया है. ये हमारी सुशासन की सरकार है. यहां अगर कोई अपराधी अपराध करता है, तो उसकी गिरफ्तारी होती है. उसे जेल भेजा जाता है और एसपीडी ट्रायल चलाकर उसे सजा कराया जाता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चौमुखी विकास हुआ है. भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ चंद्रभूषण ठाकुर, जदयू जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश राय, भाजपा नेता रवि कुमार साह, प्रेम प्रकाश चौधरी, बिपिन बिहारी साह, जदयू सचिव श्रवण कुमार उर्फ मिठू साह, भाजपा नेता धर्मेंद्र नाथ ठाकुर, मनोज मंडल, रमेश कुमार महतो, जदयू नेता अंजार आलम, मुन्ना पासवान, सोभनचंद्र दास, अशोक मेहता, जय प्रकाश साह, संजीव ठाकुर, सदानंद मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है