सिजेरियन कर डिलीवरी के बाद महिला की स्थिति बिगड़ी, पूर्णिया ले जाने के क्रम में मौत
सिजेरियन कर डिलीवरी के बाद महिला की स्थिति बिगड़ी, पूर्णिया ले जाने के क्रम में मौत
कदवा कदवा के एक नर्सिंग होम में एक महिला की सिजेरियन कर डिलीवरी के बाद तबियत बिगड़ने के कारण पूर्णिया ले जाने के दौरान मौत हो गयी. एक सप्ताह पूर्व नर्सिंग होम में सीजर कर डिलीवरी की गयी थी. महिला की सीजर कर डिलीवरी होने के बाद जैसे ही मरीज को डिस्चार्ज कर घर भेजा गया. मरीज की तबीयत काफी बिगड़ गयी. कदवा थाना क्षेत्र के कुम्हड़ी पंचायत अंतर्गत हलधरपुर के समीप नर्सिंग होम में कुम्हड़ी पंचायत निवासी रूबेन राय ने एक सप्ताह पूर्व मंगलवार को अपनी पत्नी अरुणा देवी को डिलीवरी के लिए एडमिट किया. नर्सिंग होम में अरुणा देवी की सीजर कर डिलीवरी किया गया. अरुणा देवी ने एक पुत्र को जन्म दिया. अरुणा देवी को कुछ दिन के बाद डिस्चार्ज घर भेज दिया गया. मरीज के घर आने के उपरांत उनकी तबीयत काफी बिगड़ गयी. तबीयत बिगड़ने के बाद अरुणा देवी के पति रूबेन राय मंगलवार को पुनः नर्सिंग होम ले गये. जहां उनकी हालत को देखकर नर्सिंग होम के संचालक ने उन्हें कुछ रुपया देकर इलाज के लिए पूर्णिया भेज दिया. पूर्णिया पहुंचने के बाद मरीज की मौत हो गयी. परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अरुणा देवी की मौत हो जाने की खबर सुनने के पश्चात नर्सिंग होम के संचालक नर्सिंग होम को बंद कर फरार हो गया. मामले में लीपापोती करने लगे. सूत्रों के अनुसार परिजनों ने मौत का आरोप नर्सिंग होम में लगाने के बाद नर्सिंग होम के संचालक ने मृतक के पति रूबेन राय को 2,00000 लाख देने की बात पर मामले का समझौता कर लिया गया. इधर नर्सिंग होम के संचालक ने फोन पर बताया कि जच्चा बच्चा को यहां से सकुशल डिस्चार्ज कर दिया गया था. घर जाने के बाद उपचार नहीं होने की वजह से उसकी तबियत खराब हुई. जिसे परिजन पूर्णिया ले गए. जहां जांच के बाद हर्ट का समस्या बताया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मृत्यु हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
