डीएस कॉलेज प्राचार्य आवास के दीवार की होगी मरम्मत
डीएस कॉलेज प्राचार्य आवास के दीवार की होगी मरम्मत
– कॉलेज कर्मी को दी गयी जिम्मेदारी, 35 हजार अग्रिम के तौर पर किया गया भुगतान 50 हजार की राशि से होगा ध्वस्त दीवार मरम्मत कार्य कटिहार डीएस कॉलेज के प्राचार्य आवास के दीवार की मरम्मत एक पखवारा बाद शुरू किया जायेगा. कॉलेज प्रशासन व प्रबंधन की सहमति के बाद कॉलेज कर्मचारी को यह दायित्व मिला है. ध्वस्त चारदिवारी मरम्मत को लेकर नामित कर्मचारी को 35 हजार अग्रिम भुगतान कर दिया है. कॉलेज प्रबंधन की माने ताे इसके मरम्मत कार्य करीब पचास हजार की राशि तक कराने का प्रावधान है. 26 मई को आयी आंधी व बारिश के बीच डीएस कॉलेज प्राचार्य आवास के सामने वाला दीवार धाराशायी हो गया था. तब से लेकर अब तक दीवार जस की तस की स्थिति में रहने के कारण कॉलेज कर्मचारियों व रात्रि प्रहरी दहशत में थे. ध्वस्त चारदिवारी मरम्मत होने के बाद प्राचार्य आवास सुरक्षित हो जायेगा. ऐसा कर्मचारियों व शिक्षकों का मानना है. डीएस कॉलेज प्राचार्य आवास का दीवार धाराशायी हो गया. किसी के हताहत नहीं होने की शिकायत नहीं की गयी थी. कॉलेज कर्मचारियों की माने तो डीएस कॉलेज प्राचार्य आवास वर्षों से खाली चल रहा है. देखरेख के अभाव मे काफी जर्जर अवस्था में है. चारों ओर दी गयी चहारदिवारी भी मरम्मत के अभाव में एक तरफ झूक गया था. उक्त रात हुई बारिश के दौरान करीब पच्चीस मीटर तक चहारदिवारी गिर गया था. कर्मचारियों की माने तो कॉलेज के अन्य दीवारों व छतों की मरम्मत की नितांत आवश्यकता है. इस ओर कॉलेज प्रशासन द्वारा गंभीरता से लेते हुए ठोस कदम उठाने की अपील की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
