पांच माह पूर्व बनायी सड़क में बीचों-बीच हुई ध्वस्त
पांच माह पूर्व बनायी सड़क में बीचों-बीच हुई ध्वस्त
बलिया बेलौन सालमारी क्षेत्र अंतर्गत तेघड़ा बल्दियागाछी मुख्य पथ निर्माण कार्य पांच माह पूर्व निर्माण किया गया था. सड़क के बीचों बीच दरार पड़ जाने से लोगों ने आक्रोश जताया. सड़क निर्माण के वक्त हीं इसमें स्थानीय ग्रामीणों ने संवेदक द्वारा बरती गयी अनियमितता को लेकर आवाज बुलंद की थी. लेकिन विभाग द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया. पांच माह में सड़क बीचों-बीच ध्वस्त हो जाने से अनियमितता उजागर हो रहा है. उक्त निर्मित पथ की लंबाई 1,300 किमी है. प्राक्कलित राशि 58.96 लाख है. जो पांच वर्ष के मेंटेनेंस अवधि में है. विशाल आनंद कार्यकारी एजेंसी, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल मनिहारी है. स्थानीय संवेदक को कई बार ग्रामीणों ने सूचना दी. लेकिन अब-तक ना तो वहां पर मरम्मती कार्य शुरू किया गया है, ना हीं जांच के लिए कोई अधिकारी आए हैं. सड़क निर्माण कार्य के कनीय अभियंता आलोक कुमार को फोन करने पर नहीं उठाये. प्रखंड के उप प्रमुख स्वीटी प्रवीण प्रतिनिधि शाहिर सरवर ने कहा निर्माण कार्य के कुछ दिनों बाद सड़क ध्वस्त हो गयी. इस बाबत जेई और संवेदक को भी कहा गया. लेकिन उनके द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसके चलते सड़क धीरे-धीरे टूट रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
